हजारीबाग: जिले में पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी साइट बनाकर लड़कियों और महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो डालकर सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करता था.
लॉज में छापेमारी
हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी हजारीबाग के कोर्रा थाना अंतर्गत मटवारी तालाब के पास से एक लॉज से हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी लॉज में बैठकर अपराध कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संटू कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, रामदेव कुमार और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी स्मार्टफोन के जरिए अपना साइट बनाकर महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो डालकर सर्विस दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. जब कोई व्यक्ति उस साइट पर जाता तो उससे पैसे की मांग की जाती थी और पैसा नहीं देने पर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता था. इस बात की चैटिंग की भी पुष्टि हुई है.