झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो डालकर करता था ठगी

हजारीबाग में पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी साइट बनाकर महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो डालकर सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करता था. इन अपराधियों ने 3 महीने में लगभग 4 से 5 लाख रुपये की लोगों से ठगी की है.

seven-cyber-criminals-arrested-in-hazaribag
साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 9:21 PM IST

हजारीबाग: जिले में पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी साइट बनाकर लड़कियों और महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो डालकर सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी करता था.

लॉज में छापेमारी

हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी हजारीबाग के कोर्रा थाना अंतर्गत मटवारी तालाब के पास से एक लॉज से हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी लॉज में बैठकर अपराध कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान संटू कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार, दीपक कुमार, रामदेव कुमार और उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी स्मार्टफोन के जरिए अपना साइट बनाकर महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो डालकर सर्विस दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. जब कोई व्यक्ति उस साइट पर जाता तो उससे पैसे की मांग की जाती थी और पैसा नहीं देने पर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जाता था. इस बात की चैटिंग की भी पुष्टि हुई है.

इसे भी पढे़ं: स्प्रिट लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अपराधियों ने लोगों को लगाए 4-5 लाख का चूना

पूछताछ के दौरान पकड़े गए साइबर अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. जानकारी के अनुसार सभी ने 3 महीने में लगभग 4 से 5 लाख रुपये लोगों से ठगी की है. पुलिस ने उसके पास से चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details