झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार - jharkhand news

हजारीबाग उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

जब्तअवैध शराब का दृश्य

By

Published : Jul 8, 2019, 9:48 PM IST

हजारीबाग: उत्पाद विभाग ने चौपारण प्रखंड के धनुआ घाटी के लाइन होटल से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. यह शराब चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में निर्मित हैं. विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण थाना के अंतर्गत शराब का गोरखधंधा चलाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की जिसमें दो आरोपी को गिरफ्तार किया और विदेशी शराब जब्त किया है. उत्पाद विभाग ने लगभग 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किए जिसकी कीमत लाखों में बताया जा रहा है.

ये भी देखें- जयंत सिन्हा ने की बजट की तारीफ, कहा- पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से नहीं पड़ेगा किसी को असर


विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि हाल के दिनों में चौपारण थाना क्षेत्र में शराब का गोरखधंधा जोर-शोर से चल रहा था, इस पर नकेल कसने के उद्देश्य से कार्रवाई की गई है. वहीं, विभाग का यह भी कहना है कि यह बिहार और झारखंड का बॉर्डर क्षेत्र है, इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार जहां शराब बंदी है उस राज्य में शराब भेजने की योजना रही होगी, लेकिन जिस तरह से शराब दूसरे राज्यों से लाकर झारखंड में बेचा जा रहा है ऐसे में राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही साथ ऐसे शराब जान के लिए भी खतरनाक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details