झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रुम में रखा गया ईवीएम, कम वोटिंग पर जताई चिंता

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को कुल 17 सीटों पर चुनाव समाप्त हो गया. इन सीटों पर कुल 61.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि हजारीबाग में 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियां स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और वीवीपैट को जमा किया.

SDO expressed concern over reduced voting in Hazaribag
तीसरे चरण की वोटिंग खत्म

By

Published : Dec 12, 2019, 11:26 PM IST

हजारीबाग:झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद पोलिंग पार्टी कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराने पहुंचे. हजारीबाग बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में देर शाम तक पोटिंग पार्टियों ने ईवीएम और वीवीपैट को जमा किया.

देखें पूरी खबर

तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां स्ट्रॉन्ग रूम में पोल्ड ईवीएम को जमा कराने लगातार पहुंचे. सुदूरवर्ती इलाकों में वोटिंग कराने गए मतदान कर्मी देर शाम तक अपने-अपने क्षेत्र के स्ट्रांग रूम पहुंचे. हजारीबाग जिला अंतर्गत 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें बरही, बरकट्ठा, मांडू और हजारीबाग विधानसभा सीट शामिल है. वोटिंग के बाद इन सभी सीटों की पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट जमा करने बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- सुदेश महतो की पत्नी ने किया वोट, कहा- AJSU की बनी सरकार तो महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान

हजारीबाग बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखे गए. ईवीएम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. तीसरे चरण की वोटिंग हजारीबाग में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बरकट्ठा विधानसभा में 61.18 %, बरही विधानसभा में 63.40 %, मांडू विधानसभा में 62.41 % और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 57.18 % वोटिंग हुआ. तीसरे चरण की वोटिंग में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने काफी भागीदारी दिखाई. हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बताया कि हजारीबाग में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. किसी भी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों से ईवीएम खराबी की शिकायत मिली थी, लेकिन समय रहते उसे ठीक कर लिया गया. वोटिंग प्रतिशत को लेकर उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने का बहुत प्रयास किया गया था, लेकिन फिर भी कम वोटिंग होना समीक्षा का विषय है.

बता दें कि हजारीबाग विधानसभा सीट से 15 प्रत्याशी, मांडू से 22 प्रत्याशी, बरही से 14 प्रत्याशी और बरकट्ठा से 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1672 बूथ बनाए गए थे. अब इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा.

देखें पूरी खबर

तीसरे चरण के लिए बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई. विधानसभा क्षेत्र में बैलेट भारी पड़ा. मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों की भीड़ रही. विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार जानकी प्रसाद यादव, जेवीएम से बटेश्वर प्रसाद मेहता, आरजेडी से खालिद खलील, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमित कुमार यादव, भाकपा से दिगंबर प्रसाद मेहता, आजसू से प्रदीप प्रसाद मेहता प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3 लाख 32 हजार वोटर ईवीएम में कैद कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details