झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: पुलिस जवान की हत्या का खुलासा, रिश्तेदार निकला हत्यारा - Policeman killed in property dispute

हजारीबाग जिले में तीन पूर्व हुई पुलिसकर्मी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. उसके रिश्तेदार ने संपत्ति के लालच में हत्या की थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्यारा गिरफ्तार
हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2020, 6:54 PM IST

हजारीबाग: 3 दिन पूर्व पीसीआर वैन के चालक एवं पुलिस जवान वीरेंद्र कुमार मेहता की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. एसपी कार्तिक एस ने जानकारी दी कि इस मामले में उसका एक रिश्तेदार अशोक कुमार मेहता ही षड्यंत्रकर्ता और हत्यारा है.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.एसपी ने कहा कि मृतक जवान की पत्नी के नाम संपत्ति थी, उसे हथियाने एवं पत्नी को प्रेम जाल में फंसाने के षड्यंत्र की योजना बनाकर रिश्तेदार अशोक मेहता ने जवान की हत्या की.

यह भी पढ़ेंःठेके के विवाद पर राजधानी में गैंगवार, दिनदहाड़े सड़क पर गोलीबारी, तीन घायल

उन्होंने बताया कि पहले जवान को बोलेरो गाड़ी में ही बैठाकर दारू पिलाई. नशे में हो जाने के बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गई. साथ ही शव को इचाक थाना के प्रखंड मुख्यालय के पीछे सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो, दो मोबाइल सेट और खून लगा कपड़ा भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details