हजारीबाग: 3 दिन पूर्व पीसीआर वैन के चालक एवं पुलिस जवान वीरेंद्र कुमार मेहता की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. एसपी कार्तिक एस ने जानकारी दी कि इस मामले में उसका एक रिश्तेदार अशोक कुमार मेहता ही षड्यंत्रकर्ता और हत्यारा है.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.एसपी ने कहा कि मृतक जवान की पत्नी के नाम संपत्ति थी, उसे हथियाने एवं पत्नी को प्रेम जाल में फंसाने के षड्यंत्र की योजना बनाकर रिश्तेदार अशोक मेहता ने जवान की हत्या की.