हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड के बरसोत पंचायत में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नौवीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस सफलता पर शिक्षकों ने सभी बच्चियों को बधाइयां दी.
परीक्षा में 48 बच्चियां हुईं थी शामिल
इस संबंध में वार्डन ज्योति वर्मा ने बताया कि उनके विद्यालय से सत्र 2019-20 के नवमी बोर्ड में कुल 48 बच्चियां शामिल हुईं थीं, जिसमे सभी बच्चियों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है. इन सभी बच्चियों को जैक बोर्ड के माध्यम से अगले कक्षा के लिए उत्प्रेषित किया जा चुका है. यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची ने आयोजित की थी. वार्डन ने बताया कि उनके विद्यालय की सभी बच्चियां काफी लगनशील और मेहनती हैं. इनलोगों ने हमेशा सार्थक परिणाम दिया है.