हजारीबागः जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार बरही थाना क्षेत्र के बरही बाजार स्थित धनबाद रोड में एक व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया.
व्यवसायी निकला कोरोना संक्रमित. एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद, बीडीओ अरुणा कुमारी और थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने तुरंत निरीक्षण किया. एसडीओ ने संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित की दुकान समेत उसके अगल-बगल की 4-4 दुकानों को फिलहाल बंद रखा जाएगा.
मेडिकल की टीम वहां पहुंचकर लोगों का टेस्ट करेगी, जो व्यक्ति भी संभावित वाले होंगे उनका सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के बरही पूर्वी पंचायत अंतर्गत उनके मोहल्ले को कंटेंटमेंट जॉन बनाने की बात की.
वहीं संक्रमित व्यक्ति के मोहल्ले के निकास द्वारों पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया. व्यवसायी कैसे संक्रमित हुआ इस बारे में उन्होने वह एक व्यवसाई हैं हो सकता है कि उसके दुकान में कोई संक्रमित व्यक्ति आया हो जिससे वजह से ये भी पॉजीटिव हो गए होंगे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में मंगलवार को मंत्री, विधायक समेत 158 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, 2 की मौत
इस दौरान एसडीओ कुमार ताराचंद नें लोगो से सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क लगाने की अपील की है. व्यवसायी में कोरोना पॉजिटिव निकालना प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. खास कर बाजारों में जब इस प्रकार के मामले सामने आते हैं तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती हैं ऐसे में जरूरत है कि लोग संयमित होकर प्रशासन की बातों पर अमल करें