झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के लाल रवि ने बढ़ाया मान, समाजसेवा में बेहतर योगदान के लिए राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित - Ramnath Kovind

हजारीबाग के रवि कुमार को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा एनएसएस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार 24 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा. इससे पहले भी रवि को अपने बड़े भाई प्रशांत कुमार के साथ वित्तीय साक्षरता अभियान में बेहतरीन कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावडे़कर द्वारा सम्मानित किया गया है.

रवि को मिलेगा एनएसएस अवॉर्ड

By

Published : Sep 1, 2019, 2:59 PM IST

हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके दैहर के रहने वाले रवि को 24 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा एनएसएस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. उनको यह पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिया जाएगा. रवि के पिता सुखदेव महतो एक किसान हैं और उनकी माता गीता देवी गृहणी हैं.

रवि को मिलेगा एनएसएस अवॉर्ड

रवि ने बीआईटी मेसरा से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. गरीबी के कारण रवि ने बैंक से लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की है. इससे पहले भी रवि को अपने बड़े भाई प्रशांत कुमार के साथ वित्तीय साक्षरता अभियान में बेहतरीन कार्य के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर द्वारा सम्मानित किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-VIDEO: राष्ट्रपति ने वितरित किए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित

रवि ने बीआईटी मेसरा रांची में पढ़ाई के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं. जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति भवन में 24 सितंबर को सम्मानित करेंगे. रवि कुमार पूरे देश में केवल 30 लोगों को पुरस्कार मिलने वालों की सूची में पांचवां स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं. रवि की इस सफलता से उनके उनके माता-पिता सहित गांव वालों में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details