हजारीबाग: लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गई. दुर्गा पूजा को लेकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जेल परिसर से किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि पूरे राज्य के जेलों में छापेमारी की गई है. इसी कड़ी में हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई.
इसे भी पढ़ें-ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- लंबित या प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द करें शुरु
हजारीबाग: जेपी केंद्रीय कारा में छापेमारी, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान
हजारीबाग में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई. जहां छापेमारी के दौरान जेल परिसर से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद किया गया.
कई बार हुई है छापेमारी
इसके पहले भी हजारीबाग केंद्रीय कारा में कई बार छापेमारी की गई है और आपत्तिजनक सामान मिले हैं. ऐसे में पुलिस के पास कुछ इनपुट थे. इसी इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ जेल प्रशासन के अधिकारी के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने जेल के अंदर तमाम वार्ड की गहनता से तलाशी ली है. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह सामान का बरामद नहीं किया गया है. जेल में छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिलना अच्छे संकेत देते हैं.