विदेशों में चर्चा होती है कि हिन्दुस्तान रेप कैपिटल बन गया है: राहुल गांधी - झारखंड में राहुल गांधी
14:04 December 09
झारखंड में फिर राहुल गांधी ने खेला किसान कार्ड
हजारीबाग: झारखंड के बड़कागांव में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर यहां पर किसान कार्ड खेला. किसानों का धान का उचित मूल्य देने का वादा किया साथ ही दो लाख तक के कर्जा को माफ करने का वादा किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि जिनकी भी जमीन का अधिग्रहण हुआ है उसको उनके जमीन का उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होने कहा कि लोगों और पंचायत के सहमति के बगैर किसी की जमीन सरकार नहीं लेगी.
उन्होंने मोदी और रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सलाना दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन कितने युवाओं को रोजगार मिला ये आपलोग बताइए.
उन्होंने कहा कि दुनिया में आज ये चर्चा हो रही है कि हिन्दुस्तान रेप कैपिटल बन गया है. पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो विदेशों ये चर्चा होती थी कि भारत तेजी से विकास कर रहा है, उसे देख कर वे लोग भी नकल करते थे.