झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः NTPC में मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरने पर रैयत, करोड़ों का नुकसान

हजारीबाग के बड़कागांव स्थित एनटीपीसी में मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर रैयत धरने पर हैं, जिसकी वजह से एनटीपीसी, केंद्र और राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. ऐसे में एनटीपीसी के पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि कंपनी तक बात पहुंचाने के लिए उन्हें राज्य सरकार के जरिए अपनी बातों को रखना होगा.

compensation and job in ntpc in hazaribag
हजारीबाग एनटीपीसी

By

Published : Oct 6, 2020, 1:11 PM IST

हजारीबागः जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी का मामला गंभीर होता जा रहा है. जुलाई और सितंबर महीने में यहां कोयले का खनन और धुलाई बंद है. ऐसे में करोड़ों रुपए का नुकसान राज्य और भारत सरकार को हुआ है. दूसरी ओर एनटीपीसी का भी भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब एनटीपीसी के पदाधिकारी भी सामने आ रहे हैं और उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया है कि वह राज्य सरकार के जरिए एनटीपीसी के पास पहुंचे, क्योंकि राज्य सरकार ने जो आदेश दिया था उसी के अनुरूप मुआवजे की राशि दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

कोयला ठुलाई बंद होने के कारण करोड़ों का नुकसान

मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर बड़कागांव में रैयत धरना में है, जिस कारण कोयला उत्खनन और ट्रांसपोर्टेशन का काम बंद है. ग्रामीण जगह-जगह पर तंबू लगाकर पिछले कई दिनों से विरोध दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में कोयला ठुलाई बंद होने के कारण एनटीपीसी, केंद्र और राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. पदाधिकारियों की मानी जाए तो केंद्र और राज्य सरकार को लगभग 100 करोड़ राजस्व का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर एनटीपीसी को 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए एनटीपीसी के पदाधिकारी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय क्षति है.

इसे भी पढ़ें-जामताड़ा में अवैध खनन के दौरान हादसा, मलबे में दबने से 4 की मौत, ईटीवी भारत ने पहले ही किया था आगाह

मुआवजा समेत अन्य बेनिफिट

एनटीपीसी के पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार के द्वारा राज्यपाल के आदेश के आधार पर संकल्प जारी किया गया था, जिसमें मुआवजा की राशि तय की गई थी. उसी के आधार पर लोग मुआवजा समेत अन्य बेनिफिट ग्रामीणों को दे रहे हैं.

आग लगने के कारण कोयला बर्बाद

एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रशांत कच्छप ने ग्रामीणों से अपील किया है कि अगर वह अपनी बात कंपनी तक पहुंचाना चाहते हैं तो उन्हें राज्य सरकार के जरिए ही अपनी बात रखनी होगी. एनटीपीसी को मुआवजा बढ़ाने का अधिकार है और न ही घटाने का अधिकार है. वहीं, दूसरी ओर स्टॉक किए गए 5 लाख टन में आग लगने के कारण कोयला भी बर्बाद हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details