झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कृषि कानून को लेकर विपक्षी पार्टी का हजारीबाग में विरोध प्रदर्शन, कहा- किसानों पर देश का विकास निर्भर

देश भर में किसान कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत हैं और सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर हजारीबाग में कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई ने अपना विरोध दर्ज कराया है.

protest against agricultural law in hazaribag
हजारीबाग में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 3:33 PM IST

हजारीबागः कृषि कानून को लेकर पूरे देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कई राजनीतिक पार्टी भी किसानों के पक्ष में खड़े हैं. हजारीबाग में भी कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई ने संयुक्त रूप से धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

देखें पूरी खबर

देश भर में किसानों का आंदोलन जारी
कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में किसानों का आंदोलन जारी है. कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां भी अब इस कानून के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इसी क्रम में हजारीबाग में कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई ने संयुक्त रूप से धरना देकर विरोध दर्ज कराया है. उन लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

इसे भी पढ़ें-पलामूः 55 वर्षीय श्ख्स की पत्थर से कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

किसानों पर देश का विकास निर्भर
पार्टी का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और इनके भरोसे ही देश का विकास निर्भर है. ऐसे में किसानों के साथ भी मोदी सरकार सौतेला व्यवहार करके उन्हें परेशान कर रही है. मोदी सरकार को इस कानून पर विचार कर वापस लेने की जरूरत है. जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, हम लोग इसी तरह विरोध करते रहेंगे. वहीं आरजेडी की प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव का कहना है कि हम किसी के विरोध में नहीं हैं, बल्कि किसानों के साथ खड़े हैं. केंद्र सरकार को यह बात स्पष्ट रूप से समझना चाहिए.

Last Updated : Dec 14, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details