हजारीबागः कृषि कानून को लेकर पूरे देश में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कई राजनीतिक पार्टी भी किसानों के पक्ष में खड़े हैं. हजारीबाग में भी कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई ने संयुक्त रूप से धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
देश भर में किसानों का आंदोलन जारी
कृषि कानून के खिलाफ पूरे देश में किसानों का आंदोलन जारी है. कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां भी अब इस कानून के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इसी क्रम में हजारीबाग में कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई ने संयुक्त रूप से धरना देकर विरोध दर्ज कराया है. उन लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
इसे भी पढ़ें-पलामूः 55 वर्षीय श्ख्स की पत्थर से कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
किसानों पर देश का विकास निर्भर
पार्टी का कहना है कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और इनके भरोसे ही देश का विकास निर्भर है. ऐसे में किसानों के साथ भी मोदी सरकार सौतेला व्यवहार करके उन्हें परेशान कर रही है. मोदी सरकार को इस कानून पर विचार कर वापस लेने की जरूरत है. जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती है, हम लोग इसी तरह विरोध करते रहेंगे. वहीं आरजेडी की प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव का कहना है कि हम किसी के विरोध में नहीं हैं, बल्कि किसानों के साथ खड़े हैं. केंद्र सरकार को यह बात स्पष्ट रूप से समझना चाहिए.