झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Corona New Variant Omicron: हजारीबाग में नहीं है एक भी कोरोना संक्रमित मरीज, फिर भी नये वेरिएंट को लेकर की जा रही तैयारी - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि, जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि शिशु वार्ड और एक फ्लोर को सुरक्षित रखा गया है.

New variants of Corona in Hazaribag
Corona New Variant Omicron

By

Published : Dec 2, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 11:54 AM IST

हजारीबागः दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया भर में दहशत फैला दी है. अब इस नए वेरिएंट को लेकर झारखंड में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बात हजारीबाग जिले की करें तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नये वेरिएंट से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःomicron variant: चिकित्सकों की सलाह-कोरोना के नए वैरिएंट से घबराएं नहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरा को देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता के साथ कदम उठाना शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर निगरानी टीम की भी तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वैक्सीनेशन की गति को तेज करें. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेडेंट डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. उन्होंने कहा कि नये वेरिएंट को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं मिला है. इसके बावजूद तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शिशु वार्ड के साथ साथ अस्पताल के एक फ्लोर को सुरक्षित रखा गया है, ताकि संक्रमित लोगों का बेहतर इलाज किया जा सके.

देखें पूरी खबरे

अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट

अधीक्षक ने कहा कि सेकेंड वेव के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. इससे ऑक्सीजन को लेकर जहां-तहां मारामरी की स्थिति बनी. लेकिन अब ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की नौबत नहीं आएगी. अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है.

लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में कोरोना जांच की संख्या भी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज परिसर के साथ साथ अस्पताल परिसर में टेस्ट की व्यवस्था की गई है. अधिक से अधिक टेस्ट होगा तो नये वेरिएंट की वर्तमान स्थिति की जानकारी अपडेट होते रहेगी. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करें. उन्होंने कहा कि अब भी बड़ी आबादी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत हैं.

Last Updated : Dec 2, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details