हजारीबागः दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन ने पूरी दुनिया भर में दहशत फैला दी है. अब इस नए वेरिएंट को लेकर झारखंड में सतर्कता बढ़ा दी गई है. बात हजारीबाग जिले की करें तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नये वेरिएंट से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःomicron variant: चिकित्सकों की सलाह-कोरोना के नए वैरिएंट से घबराएं नहीं, कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के खतरा को देखते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता के साथ कदम उठाना शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर निगरानी टीम की भी तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वैक्सीनेशन की गति को तेज करें. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेडेंट डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. उन्होंने कहा कि नये वेरिएंट को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं मिला है. इसके बावजूद तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि शिशु वार्ड के साथ साथ अस्पताल के एक फ्लोर को सुरक्षित रखा गया है, ताकि संक्रमित लोगों का बेहतर इलाज किया जा सके.