हजारीबाग में सूर्यकुंड मेला का आयोजन हजारीबाग: बरकट्ठा में एशिया का सबसे गर्म कुंड, सूर्यकुंड मेला का आयोजन किया (Suryakund Mela in Hazaribag ) जाएगा. आयोजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है. बेलकपी निवासी श्याम पांडेय ने अधिकतम बोली 23 लाख 15 हजार बोलकर मेला का डाक लिया है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर यहां 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:विदेश में झंडा गाड़कर लौटी हजारीबाग की बिटिया रक्षा, गोल्ड मेडल जीत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम किया रोशन
23 लाख 15 हजार में नीलामी: कोरोना काल के कारण पिछले दो वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार कोरोना से राहत के बाद मेला लगेगा. सरकार की नई गाइडलाइन के तहत 2023 की मकर संक्रांति के मौके पर मेला लगेगा. इस मामले में बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रीकांत लाल मांझी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया की मेले को लेकर नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पिछली बार 2020 में सूर्यकुंड मेला का आयोजन हुआ था. जिसमें 17 लाख 5 हजार रुपए में नीलामी हुई थी. वहीं इस बार 23 लाख 15 हजार में हुई है.
15 दिवसीय मेला: बताते चलें कि एशिया के सबसे गर्म कुंड में से एक है सूर्यकुंड. गर्मजल झरना स्त्रोत सूर्यकुंड मकर संक्रांति के अवसर पर 15 से 31जनवरी तक मेले का आयोजन होता है. झारखंड का सबसे बड़ा मेला श्रावणी मेला है जो देवघर में लगता है. दूसरा मेला सूर्यकुंड है जो 15 दिनों तक चलता रहता है.
नीलामी प्रक्रिया चार राउंड में सम्पन्न:डाक बोली चार राउंड में संपन्न हुई. नीलामी में अमित कुमार पांडेय, शिशिर कुमार पांडेय, श्याम पांडेय, धीरेंद्र पांडेय, जागेश्वर नायक शामिल हुए. मेले को लेकर चौथे राउंड के नीलामी डाक बोली में बेलकपी निवासी श्याम पांडेय ने अधिकतम बोली 23 लाख 15 हजार बोलकर मेला का डाक लिया है. इस मौके पर प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सुरजी देवी, प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद मंडल शामिल हुए.
क्या है मेले की विशेषता:यह मेला झारखंड का दूसरा ऐसा मेला है जो 15 दिनों तक चलता है. पहला श्रावणी मेला जो पूरे 1 महीने चलता है. सूर्यकुंड मेला 15 दिनों तक चलता है. यहां देश के अलावा विदेश के भी सैलानी पहुंचते हैं. सूर्यकुंड में पांच कुंड हैं, लेकिन मुख्य कुंड में ठंड के मौसम में प्रकृतिक रूप से तापमान 88 डिग्री रहता है. बाकी के चार कुंडों का तापमान सामान्य रहता है.