हजारीबागः जिले का बरकट्ठा विधानसभा का चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है. जहां चाचा और भतीजा एक दूसरे के खिलाफ चुनावी दंगल में हैं. यह विधानसभा इन दिनों काफी हॉट विधानसभा माना जा रहा है. यहां वर्तमान विधायक जानकी प्रसाद यादव अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए जी तोड़ प्रचार कर रहे हैं. वहीं, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए जी तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दोनों का संबंध चाचा भतीजा का है.
भतीजा लड़ रहा निर्दलीय से चुनाव
भाजपा से पूर्व विधायक अमित यादव इस बार टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट करने की अपील कर रहे हैं. अमित यादव को चुनाव चिन्ह के रूप में कप-प्लेट छाप दिया गया है. अमित यादव भी अपने चाचा भाजपा उम्मीदवार जानकी यादव पर सीधा निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि 5 सालों में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है.