झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग के बरकट्ठा में चाचा-भतीजा में छिड़ा राजनीतिक वार, भतीजे ने चाचा को बताया पलटू

हजारीबाग का बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र काफी हॉट होता जा रहा है. यहां 12 दिसंबर को चुनाव होना है. यहां के वर्तमान विधायक जानकी प्रसाद यादव, यहां के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव के चाचा हैं, 2014 में झाविमो से चुनाव जीतकर जानकी प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया था. इस बार भाजपा ने अमित कुमार का टिकट काट जानकी प्रसाद पर भरोसा जताया है.

barkattha Hazaribag
राजनीतिक वार

By

Published : Dec 2, 2019, 1:32 PM IST

हजारीबागः जिले का बरकट्ठा विधानसभा का चुनाव काफी रोचक होता जा रहा है. जहां चाचा और भतीजा एक दूसरे के खिलाफ चुनावी दंगल में हैं. यह विधानसभा इन दिनों काफी हॉट विधानसभा माना जा रहा है. यहां वर्तमान विधायक जानकी प्रसाद यादव अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए जी तोड़ प्रचार कर रहे हैं. वहीं, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए जी तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दोनों का संबंध चाचा भतीजा का है.

देखें पूरी खबर
चाचा भाजपा में हुए शामिल, भतीजे का कटा टिकटजानकी प्रसाद यादव झारखंड विकास मोर्चा के टिकट से पिछले विधानसभा में चुनाव लड़े थे और विजय हुए थे. बाद में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. इस बार पार्टी ने उन पर फिर से विश्वास जताया है और उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वे जनता के बीच में अपने 5 सालों के विकास कार्यों को लेकर उतरे हैं. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि उनकी लड़ाई किससे है तो उन्होंने इस बाबत गोल मटोल जवाब दिया. उन्होंने अपने भतीजे के ऊपर जमकर प्रहार किया और अपने भतीजे की कमी को गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

भतीजा लड़ रहा निर्दलीय से चुनाव
भाजपा से पूर्व विधायक अमित यादव इस बार टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट करने की अपील कर रहे हैं. अमित यादव को चुनाव चिन्ह के रूप में कप-प्लेट छाप दिया गया है. अमित यादव भी अपने चाचा भाजपा उम्मीदवार जानकी यादव पर सीधा निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि 5 सालों में क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-डबल इंजन की सरकार में इंजन तो है, लेकिन पब्लिक के लिए डिब्बा नहींः हेमंत

बता दें कि 12 दिसंबर को बरकट्ठा में मतदान होना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां भारी उलट पलट भी हो सकता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि यहां की जनता चाचा भतीजे की लड़ाई में किसे अपना मत देती है या फिर कोई नया चेहरा सामने उभरकर आता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details