हजारीबागः राज्य में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. हजारीबाग में 62.09 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. वोटिंग प्रतिशत में आए गिरावट को लेकर राजनीतिक पार्टियां मंथन कर रही है. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल अपने कार्यकर्ता और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के साथ वोटिंग को लेकर मंथन किया.
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बूथों का जायज लेने के बाद आश्वस्त किया कि सदर क्षेत्र में बीजेपी को छप्पर फाड़ के वोट दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जो इन दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा से दूरी बना ली है और भाजपा के पास आती दिख रहे है. जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी बीजेपी के पक्ष में वोटिंग हुई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की लहर के सामने कोई भी पार्टी नहीं चली है.