हजारीबागः जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करों को पकड़ा है. गुप्त सूचना के आधार पर 2 कंटेनर गाड़ी जब्त की जिसमें लगभग 80 मवेशी तस्करी की जा रही थी. हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 कंटेनर से लगभग 80 मवेशियों को बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःगुमलाः गरीबों को दिए जाने वाले अनाज में भारी कोताही, 48 बोरी चावल भीगे मिले
गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बजरंग मेहता ने यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि मवेशी कंटेनर से लादकर बिहार से बंगाल भेजे जा रहे थे. कंटेनर में 17 मवेशियों की स्थिति काफी दयनीय पाई गई. बेरहम तस्करों ने मवेशियों को भूसे की तरह ठूंस कर भरा था. उनकी हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे मवेशी कई दिनों से भूखे प्यासे थे.
बरामद मवेशियों को हजारीबाग गौशाला कमेटी को सौंप दिया गया है. जहां उन्हें रखा जाएगा. इस बाबत 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जिस कंटेनर से मवेशियों की तस्करी की जा रही थी उस पर लॉजिस्टिक का बोर्ड भी लगा हुआ था ताकि पुलिस को दिग्भ्रमित किया जा सके.इसके पहले भी इस रास्ते से कई बार मवेशी जब्त किए गए है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मवेशी पहली बार जब्त किए गए हैं.