हजारीबाग:रामनवमी जुलूस को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि जुलूस के मार्गों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संबंधित विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए जा चुके हैं. जिसके तहत सारी व्यवस्था समय पर दुरुस्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. जुलूस के दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित ना हो इसके लिए भी वैकल्पिक प्लान जिला प्रशासन ने तैयार किया है. वहीं सोशल मीडिया का दुरुपयोग की आशंका के मद्देनजर लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें:कोडरमा में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने बताया सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा से रामनवमी जुलूस की निगरानी की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा रामनवमी जुलूस के मार्गों पर अवस्थित मकानों की छत पर ईंट पत्थरों को जमा करने की मनाही रहेगी. इस संबंध में पुलिस सर्वे कर कर रही है और आपत्तिजनक चीजों को इकट्ठा करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि समिति जिला प्रशासन और हजारीबाग पुलिस के सहयोग के लिए तैयार है. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन को समय की बाध्यता और डीजे नहीं बजाने को लेकर पूर्ण विचार करना चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में ताशा लाना संभव नहीं है.