झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022ः उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को लिखा पत्र, पूछा-ड्यूटी में असमर्थ कर्मचारियों को वीआरएस क्यों नही दिलाया - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022

उप विकास आयुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में ड्यूटी से अलग रखने की मांग करने वाले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को पत्र लिखा है. इसमें पूछा है कि वे कर्मचारी आम दिनों में काम कैसे करते हैं और काम करने में सक्षम नहीं है तो इन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिलाने के लिए पहल क्यों नहीं की. उप विकास आयुक्त ने दो दिन में जवाब मांगा है.

DDC wrote letter to officers
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022

By

Published : May 11, 2022, 8:43 PM IST

गुमला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की जिम्मेदारी से अलग रखने की मांग करने वाले कर्मचारियों के विभाग प्रमुखों को उपविकास आयुक्त ने पत्र लिखा है. चिकित्सीय कारण बताकर ड्यूटी से अलग रखने की मांग करने वाले 48 कर्मचारियों के संबंध में उपविकास आयुक्त ने उनके अधिकारियों से पूछा है कि वे नियमित काम कैसे करते हैं. साथ ही कहा कि यदि ये काम करने में सक्षम नहीं हैं तो इनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की.

ये भी पढ़ें-झारखंड में पंचायत चुनावः समर्थकों को गोलबंद करने में जुटे राजनीतिक दलों के वरीय नेता, गांवों में बहा रहे पसीना

दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें से 48 कर्मचारियों ने मेडिकल रिपोर्ट जमा कर चुनाव ड्यूटी से अलग रखने की मांग की है. प्रार्थना पत्र में इन कर्मचारियों में लिखा है कि वे चिकित्सीय कारणों से चुनाव कार्य संपन्न कराने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में वरीय पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर, घाघरा ,गुमला, बिशुनपुर और भरनो, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा , शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा प्रबंधक एलआईसी, प्राचार्य आईटीआई को पत्र भेज कर पूछा है कि यदि उपर्युक्त कर्मी कार्य करने में सक्षम नहीं हैं तो विभागीय/ कार्यालयों/ विद्यालयों के कार्य का संपादन किस तरह करते हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022

दो दिन में मांगा जवाबःउप विकास आयुक्त ने इस संदर्भ में अपना स्पष्ट मंतव्य पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि यदि उपर्युक्त कर्मी कार्य करने में अक्षम हैं, तो अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई आपके स्तर से अब तक क्यों नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details