हजारीबाग: कोरोना काल ने यह बता दिया कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना बेहद जरूरी है. ऐसे में झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. हजारीबाग के लिए भी यह खुशी की खबर है कि यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः सदर अस्पताल में जल्द लगेगा डबल क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों के उपचार में मिलेगी मदद
नई ओपीडी और पोस्टमार्टम हाउस के बीच की खाली जगह पर यह प्लांट लगाया जा रहा है. NHAI( नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) को सिविल कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह सिर्फ और सिर्फ बेस तैयार करके देगा. इसके बाद DRDO ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) प्लांट तैयार करेगा. प्लांट PSA पर आधारित है. अर्थात यह हवा से ही ऑक्सीजन बनाएगा और इसके बाद ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए विभिन्न मरीजों के बेड तक पहुंचाया जाएगा.