हजारीबाग: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्रेसर और वार्ड बॉय मानदेय नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर जाने को विवश हैं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 44 ड्रेसर और वार्ड बॉय आउटसोर्सिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनको बीते कई महीनों से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. इसको लेकर अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर जाने का ऐलान किए हैं.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ड्रेसर और वार्ड बॉय पिछले 3-4 साल से आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे हैं, लेकिन इन्हें सही से भुगतान नहीं किया जा रहा है. पिछली कंपनी की ओर से सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों को 40 दिनों के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, वर्तमान में जो कंपनी काम करवा रही है, वो अप्रैल 2019 से मात्र 3000 रुपए मासिक मानदेय दे रही है, जबकि वार्ड बॉय और ड्रेसर को 6000 रुपए मासिक देने की बात कही गई थी. कंपनी की ओर से यह कहा जा रहा था कि अस्पताल से आवंटित राशि प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए बांकी के मानदेय बाद में दिया जाएगा.
और पढ़ें- मृत बाघिन हो सकती है 'रानी', अपने जीवन के अंतिम दिनों में हो चुकी थी काफी कमजोर
कंपनी की ओर से हुए करार के अनुसार मानदेय नहीं मिलने को लेकर वार्ड बॉय और ड्रेसर हड़ताल पर जा रहे हैं. इस बात को लेकर जब वार्ड बॉय और ड्रेसर ने अस्पताल प्रबंधन से बात की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में वार्ड बॉय और ड्रेसर की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में आउटसोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि जो बकाया वेतन है, उसको उन्हें दे दिया जाए. वेतन नहीं मिलने के कारण उन्होंने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारियों को भी दे दी गई है.
बता दें कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ड्रेसर और वार्ड बॉय के हड़ताल पर जाने से मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, लेकिन हड़ताल पर जाने के पहले आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि वे इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं करेंगे.