झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वोटरों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की अच्छी पहल, पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

वोटरों को जागरूक करने के लिए इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें बच्चों ने अपने कला के माध्यम से आम जनता को वोटों का महत्व बताया और लोगों से वोटिंग करने की भी अपील की.

पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Mar 12, 2019, 11:25 PM IST

हजारीबाग: देश लोकतंत्र का महापर्व मनाने जा रहा है, और यह तभी सफल हो पाएगा जब वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर से निकलकर वोट डालेंगे, लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन भी कई कार्यक्रम चला रही है.

पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन

वोटरों को जागरूक करने के लिए इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें बच्चों ने अपने कला के माध्यम से आम जनता को वोटों का महत्व बताया और लोगों से वोटिंग करने की भी अपील की.

स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भले ही मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन प्रशासन उन बच्चों के जरिए आम जनता से वोट देने के लिए जागरूक करवा रहे हैं.
बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को सम्मान
प्रतियोगिता में बच्चों ने अलग-अलग तरीके की खूबसूरत पेंटिंग बनाई, जिसके जरिये आम लोगों को कई संदेश दिए गए. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुष्कार देकर भी सम्मानित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details