हजारीबाग: चौपारण थाना में नये थाना प्रभारी ने ग्राम दादपुर से आधा किलो अफीम के साथ इंद्रदेव प्रसाद केशरी (43) पिता स्व दुखन केशरी, ग्राम पथेल, थाना राजपुर, जिला चतरा को गिरफ्तार किया है.
हजारीबाग: चौपारण में डेढ़ लाख रुपए और आधा किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - हजारीबाग में अफीम तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से आधा किलो अफीम के साथ डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं.
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अफीम की खरीद बिक्री कर रहा है. इस सूचना पर डीएसपी मनीष कुमार और चौपारण पुलिस ने छपामारी के लिए एक टीम का गठन किया. दादपुर में छपामारी के दौरान एक व्यक्ति को हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या BR 02AB - 0990 के साथ धर दबोचा गया. पकड़े गए मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उक्त मोटरसाइकिल की डिक्की से आधा किलो अफीम, डेढ़ लाख रुपये नगद और सैमसंग कंपनी का एक छोटा मोबाईल बरामद किया गया.
इस संबंध में थाना कांड संख्या 466/20 में धारा 414/34 भादवि एवं 17 (C), 18 (C) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गये तस्कर को जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के साथ पीएसआई प्रदीप कुमार, राजू मरांडी और पुलिस बल शामिल थे. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध कारोबार पर अंकुश लगा कर क्षेत्र में अमन चैन बहाल करना मेरी पहली प्राथमिकता है.