झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार का झांसा देकर महिला से की ऑनलाइन ठगी, लकी ड्रॉ के नाम पर वसूले 2 लाख 16 हजार

हजारीबाग के बरही थाना अंतर्गत रसोइया धमना गांव में एक महिला के साथ ऑनलाइन 2 लाख 16 हजार 700 रुपये की ठगी की है. फिलहाल महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

Online fraud in hazaribag
कार का झांसा देकर महिला से की ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jul 4, 2020, 9:08 PM IST

हजारीबाग: बरही थाना अन्तर्गत रसोइया धमना गांव से एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला स्वर्ण किरण कौशाकी से ठगों ने कार का झांसा देकर 2 लाख 16 हजार 700 रुपये की ठगी की है, जिसके बाद महिला ने ठग के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

देखें पूरी खबर

महिला ने बताया कि महिला के साथ-साथ उनके बच्चे भी ऑनलाइन सामान मंगाया करते थे. इसी क्रम में महिला के मोबाइल पर 8585839561 नंबर से कॉल आया और कहा गया कि उनका लक्की ड्रा में नाम आया है उनके नाम पर प्रथम पुरस्कार के तौर पर 12 लाख 60 हजार रुपए की एक कार निकली हैं. ठग ने महिला से पूछा कि गाड़ी चाहिए या नकद तब महिला ने जबाब देते हुए कहा कि उसे नकद चाहिए. इस पर ठग ने महिला से 3500 रुपए का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा और महिला से 3500 रुपए फौरन अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा, जिसपर महिला ने फौरन ही 3500 रुपए ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

पढ़ें:प्लाज्मा दान करने के लिए जारी हुआ नंबर, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

इसके बाद ठग ने दोबारा कॉल किया और अन्य चीजों के नाम पर भी ठगी करने की कोशिश की, लेकिन महिला इस बार महिला उसकी चाल समझ गई और झांसे में नहीं आई और अपने बच्चों को भी इस नंबर से दोबारा कॉल आने पर उठाने से मना कर दिया. इसके बाद अपने काम में लग गई, लेकिन इस दौरान महिला का 13 साल का बेटा गाड़ी के लोभ में आकर ठगों से संपर्क किया और उनके कहने के अनुसार पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करता गया. जब बच्चे की मां ने मोबाइल का मेसेज देखा तब तक उसके खाते से कुल 2 लाख 60 हजार रुपए ठग के अकाउंट में ट्रांसफर हो चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details