हजारीबागः जिले में आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई है. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Firing in Hazaribag: हजारीबाग में फायरिंग, एक युवक की मौत
हजारीबाग में गुरुवार देर शाम गोलीबारी की घटना घटी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले दो लोगों को ग गिरफ्तार किया है और जांच में जुटी है.
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुकुंदगंज चौक के पास गुरुवार देर शाम 5 युवक पहुंचे और गोली चलाने लगे. युवकों ने तीन गोली चलाई, जिसमें वहां खड़े एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुकुंदगंज निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक शख्स इस गोलीबारी में घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में यह सबकुछ हुआ है. दरअसल बुधवार को होली खेलने के दौरान युवकों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद गुरुवार को युवक अपने चार साथियों के साथ मुकुंदगंज पहुंचा और गोली चलाने लगा. जिससे वहां मौजूद एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हो गया है. गोलियों की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले. लोगों दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो एसडीपीओ महेश प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जांच के बाद पता चल पाएगा कि घटना के पीछे की असली वजह क्या है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.