हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेयबारा स्तिथ सड़क निर्माण कंपनी राज केशरी कंस्ट्रक्शन में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत करंट लगने से हो गई. सूचना मिलने पर चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-सीबीआई ने शुरू की अंतरिक्ष की मौत की जांच, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया है आदेश
जानकारी के अनुसार बिहार निवासी व्यक्ति वाहन चालक का काम करता था. किसी सामान को गाड़ी में लोड करने के उदेश्य से वाहन के ऊपर चढ़ा और लोड करने के बाद वापस उतरने के क्रम में वह बिजली के तार के चपेट मे आ गया. बिजली के संपर्क में आते ही मृतक वाहन से नीचे गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
हजारीबाग: करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, सामान लोड करने के दौरान हुआ हादसा - हजारीबाग पुलिस खबर
हजारीबाग जिले में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को जानकारी दी है.
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
परिजनों को दी गई सूचना
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने प्रथमदृष्टया बिजली के संपर्क में आने से मौत की बात कही है. हालांकि इसको लेकर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. वहीं पुलिस मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.