हजारीबागः मनरेगा के तहत आवंटित कुएं के निर्माण के दौरान कुएं की चाल धंसने से एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए. हालांकि परिवार के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया है. वहीं, एक सदस्य की मौत हो गई. मृतक को घटना के 6 घंटे बाद निकाला गया.
मनरेगा के तहत बन रहे कुएं में दब कर एक की मौत, निर्माण के दौरान धंसा कुआं
हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में कुएं की चाल धंसने से एक ही परिवार के 3 सदस्य दब गए. हालांकि ग्रामीणों ने दो को सकुशल निकाल लिया. वहीं, एक सदस्य की मौत हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सही समय पर सरकारी सहायता नहीं पहुंचाया गया.
कुएं में दब कर एक की मौत
ये भी पढ़ें-रांचीः 'पे एंड प्ले योजना' का लोग नहीं ले रहे लाभ, जागरूकता की है कमी
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी सरकारी अधिकारी से तत्काल प्रभाव से सुविधा नहीं मिल पाई. जिससे भागीरथ के छोटे बेटे गौतम को बचाया नहीं जा सका. सही समय पर सरकारी सहयता मिलने पर परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहते. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ, विधायक घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन केवल आश्वासन दिया गया.