झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत बन रहे कुएं में दब कर एक की मौत, निर्माण के दौरान धंसा कुआं

हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र में कुएं की चाल धंसने से एक ही परिवार के 3 सदस्य दब गए. हालांकि ग्रामीणों ने दो को सकुशल निकाल लिया. वहीं, एक सदस्य की मौत हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सही समय पर सरकारी सहायता नहीं पहुंचाया गया.

By

Published : May 13, 2019, 5:10 PM IST

कुएं में दब कर एक की मौत

हजारीबागः मनरेगा के तहत आवंटित कुएं के निर्माण के दौरान कुएं की चाल धंसने से एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए. हालांकि परिवार के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया है. वहीं, एक सदस्य की मौत हो गई. मृतक को घटना के 6 घंटे बाद निकाला गया.

कुएं में दब कर एक की मौत
घटना गिद्दी थाना अंतर्गत बड़का चुम्मा स्थित तेतरिया टोला की है. जहां शिव मंदिर के पास मांडू प्रखंड कार्यालय से भागीरथ महतो को मनरेगा के तहत कुआं आवंटित किया गया था. जिसका निर्माण के दौरान भागीरथ महतो अपने दोनों बेटों के साथ कुएं में पानी सुखाने के लिए उतरे थे. इसी दौरान कुआ अचानक धंस गया. जिसमें भागीरथ महतो और उनके दोनों बेटे दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने भागीरथ महतो और उसके बड़े बेटे को तत्काल निकाल लिया गया. वहीं, भागीरथ महतो के छोटे बेटे को 6 घंटे के बाद दो जेसीबी की मदद से मृत अवस्था में निकाला गया.

ये भी पढ़ें-रांचीः 'पे एंड प्ले योजना' का लोग नहीं ले रहे लाभ, जागरूकता की है कमी

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी सरकारी अधिकारी से तत्काल प्रभाव से सुविधा नहीं मिल पाई. जिससे भागीरथ के छोटे बेटे गौतम को बचाया नहीं जा सका. सही समय पर सरकारी सहयता मिलने पर परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहते. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ, विधायक घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन केवल आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details