हजारीबाग: जिला के दारू प्रखंड के जरगा गांव में मनरेगा योजना के साइन बोर्ड के गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा साइन बोर्ड के नीचे खेल रहा था. इसी दौरान साइन बोर्ड उसके ऊपर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में आनंद कुमार को अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.
मनरेगा का साइन बोर्ड गिरने से एक बच्चे की मौत, जिला प्रशासन में हड़कंप - हजारीबाग में एक बच्चे की मौत
हजारीबाग के दारू प्रखंड के जरगा गांव में मनरेगा योजना के साइन बोर्ड के गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच में प्रखंड विकास पदाधिकारी जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि साइन बोर्ड लगाने में लापरवाही बरती गई है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
साइन बोर्ड गिरने से बच्चे की मौत
इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: ऑक्सीजन के अभाव में बच्ची की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
साइन बोर्ड में मनरेगा योजना के विकास कार्यों का उल्लेख किया गया था और इसी साल साइन बोर्ड लगाया गया था. घटना के बाद जिला प्रशासन की नींद खुल गई है. मामले की जांच में प्रखंड विकास पदाधिकारी जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि साइन बोर्ड लगाने में लापरवाही बरती गई है और इसमें जो लिप्त व्यक्ति होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.