हजारीबाग:झारखंड में 5 चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं तीसरे चरण को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. हजारीबाग सदर से कुल 21, मांडू से 22 , बरही से 22 और बरकट्ठा विधानसभा के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से जेवीएम के मुन्ना सिंह और मांडू विधानसभा सीट से जेएमएम के प्रत्याशी रामप्रकाश भाई पटेल ने नामांकन दर्ज कराया.
स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव
हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से जेवीएम के बैनर तले मुन्ना सिंह ने नामांकन किया. मुन्ना सिंह कांग्रेस के बागी नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद जेवीएम का दामन थामा था. कांग्रेस ने इस सीट से डॉ आरसी प्रसाद मेहता को अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन के दौरान मुन्ना सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे.