हजारीबागः जिले के बोहनपुर में शनिवार को दो मूर्तियां चोरी हो गईं. इस घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो गया है. लेकिन, पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हालांकि, उत्खनन क्षेत्र के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. इसके साथ ही चोरी हुईं मूर्तियों को वापस लाने के लिए कई एजेंसियां खोजबीन कर रहीं हैं, ताकि शीघ्र मूर्ति मिल सकें.
यह भी पढ़ेंःरांची में कोरोना की दूसरी लहर, मिले सबसे ज्यादा नए मामले, रेल मंडल की तरफ से उठाए गए सुरक्षात्मक कदम
पाल वंश के समय की हैं मूर्तियां
बहोरनपुर में पुरातात्विक विभाग की ओर से उत्खनन कार्य किया जा रहा है. इस उत्खनन के दौरान एक दर्जन से अधिक अति प्राचीन दुर्लभ मूर्तियां मिली हैं. यह सभी मूर्तियां पाल वंश के समय की हैं. अगर समय की बात करें, तो 1000 से 1,200 वर्ष पुरानी मूर्तियां हैं. इन मूर्तियों में दो बुद्ध की मूर्ति शनिवार की रात चोरी हो गईं. मूर्ति चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया है. इतना ही नहीं, हजारीबाग एसपी मामले की निगरानी कर रहे हैं. इसके बावजूद मूर्ति नहीं मिली है.