हजारीबागः विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के खरकी में मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने जियो टावर का कंट्रोल रूम बम से उड़ा दिया गया. इसके साथ ही साथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में काला झंडा फहरा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: नक्सलियों ने घर से उठाकर एक युवक को मारी गोली, पुलिस ने छापेमारी अभियान की तेज
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने विस्फोट की आवाज सुनी. बुधवार की सुबह जब गांव के लोगों ने टावर का कंट्रोल रूम क्षतिग्रस्त देखा और विद्यालय में काला झंडा लहराता देखा तो अचंभित हो गए. इसके साथ ही स्कूल परिसर में नक्सली पर्चा भी बिखरा पड़ा था. इस पर्चे में केंद्रीय कमेटी और पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सचिव किसान दा और केंद्रीय कमेटी सदस्य शीला दी की गिरफ्तारी के विरोध में इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई है.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है, ताकि नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है या फिर नक्सलियों ने अंजाम दिया है. इसकी जांच की जा रही है.