हजारीबागः जिले के ओपन जेल में सजा काट रहे लातेहार के कुख्यात नक्सली भूषण यादव को पिछले दिनों इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही कुख्यात नक्सली भूषण की मंगलवार को मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग: लावारिस स्थिति में मिला मजदूर का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
हजारीबागः सांस में तकलीफ के कारण भर्ती नक्सली की मौत, तीन साल पहले किया था सरेंडर - Latehar's infamous Naxalite Bhushan Yadav
हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय ओपन जेल में बंद नक्सली भूषण यादव की मौत हो गई. नक्सली को पिछले दिनों सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है.
आत्मा समर्पण करने वाले नक्सली की हुई मौत
बताया जा रहा है कि नक्सली भूषण ने जेल प्रबंधक से सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद नक्सली को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने बताया कि मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को नक्सली के परिजन को सौंप दिया है. भूषण यादव ने 3 वर्ष पहले पुलिस के समक्ष समर्पण किया था, तब से लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय ओपन जेल में था.