झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू, 400 से अधिक टीम लेंगी हिस्सा

हजारीबाग में होने वाले नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार 400 से अधिक टीम फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले सकती हैं

By

Published : Aug 5, 2019, 10:36 PM IST

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू

हजारीबाग: ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग में होने जा रहा है. सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 की तैयारी की समीक्षा सदर विधायक मनीष जायसवाल ने की.

देखें पूरी खबर


इसी क्रम में उन्होंने कटकमदाग प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के प्रमुख, भाजपा नेता, कार्यकर्ता टीमों के कप्तानों के साथ बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अगस्त को इस टूर्नामेंट का आगाज और 8 सितंबर को समापन किया जाएगा. इसके लिए 8 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रखंड के सभी गांवों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा.


इस टूर्नामेंट में विधानसभा क्षेत्र के 4 प्रखंडों को मिलाकर 40 हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. इस वर्ष पुरस्कार स्वरूप विजेता टीम को 21 हजार रूपए, उपविजेता टीम को 11 हजार की राशि नकद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details