झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छोटे शहर के कलाकार को मिला बड़े कंपनी में मौका, संगीतकारों को दिए टिप्स - गानों की विदेशों में भी धूम

हजारीबाग के गायक-संगीतकार कुमार केशव ने कर दिखाया है. जिन्हें देश की सबसे म्यूजिक कंपनी ने बेहतरीन मौका दिया है. जिन्होंने बताया कि झारखंड-बिहार में यह पहला भजन है जिसे टी सीरीज में जगह दिया है.

Kumar keshav, कुमार केशव
कुमार केशव, संगीतकार

By

Published : Jan 11, 2020, 4:25 PM IST

हजारीबाग:अब छोटे शहर के लोग भी अपनी कला को बड़े प्लेटफार्म में दिखा रहे हैं. ऐसा ही कुछ हजारीबाग के गायक-संगीतकार कुमार केशव ने कर दिखाया है. जिन्हें देश की सबसे म्यूजिक कंपनी ने बेहतरीन मौका दिया है. जिन्होंने बताया कि झारखंड-बिहार में यह पहला भजन है जिसे टी सीरीज में जगह दिया है. उन्होंने बताया कि हमारा भजन कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जापान और श्रीलंका में धूम मचा रही है. इनेक सभी गाने यू ट्यूब पर मौजूद है.

देखें पूरी खबर

कई सालों से कर रहे संगीत के क्षेत्र में काम
कुमार केशव ने बताया कि जल्दी भजन का वीडियो जारी होगा, इसके लिए लुधियाना पंजाब में शूटिंग की जा रही है. आगामी योजना के बारे में उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि ब्रज में मची है धूम और भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता से संबंधित दो भजन ऑडियो वीडियो रिलीज होने वाली है. इसके पूर्व भी उन्होंने कई एल्बम रिलीज किया है. कुमार केशव का कहना है कि स्थानीय और छोटे शहर के कलाकारों को जल्दी कोई कंपनी ब्रेक नहीं देती है. अब उनका यह प्रयास है कि वह छोटे-छोटे शहरों के कलाकारों को प्लेटफार्म दें. ताकि वह अपना भविष्य संगीत के क्षेत्र में बना सके. उन्होंने कहा कि टी सीरीज जैसे कंपनी के डायरेक्टर ने कहा है कि वह हजारीबाग में आएंगे और वैसे कलाकारों से मुलाकात करेंगे और उनमें से जो बेहतरीन कलाकार होगा उसे वह अपनी कैसेट में जगह भी देंगे.

ये भी पढ़ें-BJP की नैय्या पार लगाएगें बाबूलाल! बंधु तिर्की ने कहा- JVM सुप्रीमो के विदेश यात्रा से लौटने पर मामला होगा साफ

संगीतकारों को दिए टिप्स
संगीतकार कुमार केशव ने आज के संगीतकारों को यह टिप्स भी दिया है कि वह अपने गीत खुद गाए और अपना संगीत भी बनाए. दूसरे का संगीत या फिर दूसरे का गीत को रीमिक्स करके या फिर अन्य तरह से पेश करने से उन्हें वह स्थान नहीं मिलेगा जो वो तलाश कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं को कहा है कि वह सकारात्मक सोच के साथ सामने आए ताकि वह समाज में खुद को स्थापित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details