झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद जयंत सिन्हा बने वित्त समिति के अध्यक्ष, कहा- अर्थव्यवस्था में जल्द होगा सुधार

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा को इस बार मोदी सरकार ने वित्त समिति का अध्यक्ष बनाया है, ताकि वे देश के वित्तीय स्थिति को ठीक कर सकें. वहीं, सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि भले ही इस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार ने जो नए कदम उठाए हैं, उससे अर्थव्यवस्था जल्द पटरी पर आएगी.

सांसद जयंत सिन्हा

By

Published : Sep 15, 2019, 7:21 AM IST

हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा को भारत सरकार ने वित्त समिति का अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने वित्त के क्षेत्र में महारथ हासिल किया है. ऐसे में मोदी सरकार ने उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी है.

देखें पूरी खबर

देश की वित्तीय स्थिति
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को इस बार मोदी सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जयंत सिन्हा को वित्त समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, ताकि वे देश की वित्तीय स्थिति को ठीक कर सकें. पिछली लोकसभा में समिति के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के थे. इस बार सरकार ने इसे बदल कर बीजेपी के सांसद को ही जिम्मेवारी सौंपी है.

मंदी की मार
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद जयंत सिन्हा ने कहा कि इस बार 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने जिस विश्वास के साथ नई जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि भले ही इस वक्त भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है, लेकिन जो केंद्र सरकार ने नए कदम उठाए हैं उससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. नए रोजगार, निवेश और कल-कारखाना खुलने से मंदी की मार झेल रहा भारत उबर जाएगा. इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और विदेशों से भी निवेश व्यापार के क्षेत्र में होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिलने पहुंचे सुजीत सिंह और मुकेश पटेल, मीडिया से बचाते रहे नजर

नई जिम्मेदारी
अब यह देखने वाली बात होगी कि जिस तरह जयंत सिन्हा ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में दो महत्वपूर्ण मंत्री पद पर रहने के बाद कई योजनाओं को धरातल पर उतारा और विभाग को नई ऊंचाई दी. इस नई जिम्मेदारी को वह किस प्रकार निभाते हैं और कैसे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details