हजारीबागः नवरात्रि का पर्व एक तरफ लोगों के लिए मां दुर्गा की अराधना और उनकी पूजा के लिए महत्वपूर्ण होता है, तो वहीं, उनको खुश करने के लिए लोग भक्ति में मग्न हो झूमते-गाते नजर आते हैं. ऐसा ही दृश्य हजारीबाग में भी देखने को मिला. हर साल हजारीबाग में लोग नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा को गरबा कर खुश करने की कोशिश करते हैं. वहीं, जिले में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया. इस आयोजन के लिए कोलकाता से डांडिया टीम बुलाई गई थी, जिसने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. डांडिया नाइट्स में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे और उन्होंने भक्ति गानों पर जमकर कदम थिरकाए.
नवरात्रि में जमकर झूमा हजारीबाग, विधायक मनीष जायसवाल के भी गरबा की धुन पर थिरके कदम
नवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग जिले में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कोलकाता से टीम बुलाई गई थी, जिनके साथ लोगों ने जमकर गरबा किया. वहीं, विधायक मनीष जायसवाल ने भी लोगों के साथ गरबा कर उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.
ये भी पढ़ें- नवरात्र के मौके में भक्ति में डूबा दुमका शहर, डॉ लुईस मरांडी ने जमकर खेला डांडिया
इस दौरान हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने भी लोगों का साथ दिया और स्टेज पर गरबा किया. इसके साथ ही मनीष जायसवाल ने लोगों को दुर्गा पूजा और गरबा की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी एकता का प्रतीक है. हम सभी आपसी मनमुटाव को भूलकर देश की प्रगति के लिए आगे बढ़ें और मां शक्ति से यह वरदान लें कि अपना देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें. निसंदेह त्यौहार जहां खुशी का द्योतक होता है, तो वहीं दूसरी ओर एकता का भी प्रतीक है. हम सबको आपसी एकता की मिसाल देकर त्योहार मनाना चाहिए.