झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जब विधायक अंबा प्रसाद बस की सीढ़ी पर बैठकर देने लगीं धरना, जानिए फिर क्या हुआ - त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड

विधायक अंबा प्रसाद रविवार को हजारीबाग व्यवहार न्यायालय परिसर में अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. इसके बाद क्या हुआ पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

mla-amba-prasad-protest-in-hazaribag-court-premises-on-ladder-of-bus
जब विधायक अंबा प्रसाद बस की सीढ़ी पर बैठकर देने लगीं धरना

By

Published : Jun 27, 2021, 2:45 PM IST

हजारीबाग: बड़कागांव में मजदूरों को धरने से हटाने के विरोध में हुए बवाल में आरोपियों की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को विधायक अंबा प्रसाद सड़क पर उतर आईं. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद कांग्रेस-झामुमो गठबंधन वाली अपनी ही सरकार की पुलिस के विरोध में कोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गईं. बस के पावदान(सीढ़ी) पर धरने पर बैठी विधायक ने कहा कि जिन मजदूरों को पुलिस गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने लाई है वह निर्दोष हैं. पुलिस के पास किसी भी तरह का साक्ष्य नहीं है. इस कारण मैं पुलिस का विरोध कर रही हूं. इधर लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए हजारीबाग व्यवहार न्यायालय परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रही.

इन आरोपियों को बवाल में किया गया है गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-तिलमा में जमीन पर फिर नहीं बनी बात, एक हां के लिए ग्रामीणों की मनुहार

बीते दिन शनिवार को बड़कागांव में 3 सूत्रीय मांग को लेकर धरना दे रहे त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर को हटाने के प्रयास किया में हंगामा हो गया था. पुलिस की इस कोशिश से भड़के लोगों ने पथराव कर दिया था. इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. रविवार को दूसरे दिन भी यह मामला शांत नहीं हुआ. अब पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विधायक अंबा प्रसाद भी सड़क पर उतर आईं हैं. पुलिस शनिवार को हुए बवाल में गिरफ्तार आरोपियों को हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत करने पहुंची तो बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद बस के पावदान(सीढ़ी) पर ही धरने पर बैठ गईं.

देखें पूरी खबर

यह है पूरा मामला

दरअसल, बवाल को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया था. नियमानुसार रविवार को आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करना था. कोर्ट लाने के लिए उन्हें बस से लाया गया. यहां उसी बस के पावदान पर विधायक अंबा प्रसाद धरने पर बैठ गईं. विधायक वहां घंटों धरने पर बैठी रहीं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि जिन 19 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ पुलिस के पास किसी भी तरह का साक्ष्य नहीं है. यह सभी लोकतांत्रिक ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कर विरोध दर्ज कर रहे थे. ऐसे में पुलिस मनमानी तरीके से काम कर रही है.

जब विधायक अंबा प्रसाद बस की सीढ़ी पर बैठकर देने लगीं धरना

बवाल की पहले जांच की मांग

विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि हमारी सरकार में बेगुनाह लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा. इस बाबत मैं प्रशासन से अपील करती हूं कि इन्हें थाने स्तर से ही बेल दे दिया जाए . उनका यह भी कहना था कि बड़कागांव में पथराव की बात कही जा रही है, पथराव किसने किया, इस घटना के पीछे किसी का षड़यंत्र तो नहीं है इसकी जांच की जाय. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना जांच 19 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया, यह कहीं से भी उचित नहीं है.

जब विधायक अंबा प्रसाद बस की सीढ़ी पर बैठकर देने लगीं धरना

ये भी पढ़ें-Pulse Polio Campaign: पोलियो को जड़ से मिटाने के झारखंड के इन दो जिलों में चलाया जा रहा विशेष अभियान

पुलिस रही तैनात

वहीं लॉ एंड ऑर्डर संभालने के लिए हजारीबाग सदर थाना पुलिस की टीम कोर्ट परिसर में मौजूद रही. सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार ने बताया कि हम लोग लॉयन ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े इसके लिए तैनात हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करना है यह एक न्यायिक प्रक्रिया है.

मजदूर इसलिए दे रहे धरना

बड़कागांव में पिछले शनिवार को एनटीपीसी के अधीन काम कर रही त्रिवेणी सैनिक प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर बोनस बढ़ोतरी, काम से निकाले गए मजदूरों की पूर्ण बहाली समेत अन्य मांग को लेकर धरने पर बैठे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details