झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हर घर जल योजना को लेकर हजारीबाग में मुहिम तेज, जल सहिया के साथ पेयजल समिति के सचिव की बैठक - हर घर जल योजना को लेकर मुहिम तेज

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण हर घर जल योजना से शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने की मुहिम तेज कर दी गई है. इसी के तहत हजारीबाग के पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सचिव मारकंडे राकेश ने 84 गांवों के जल सहिया के साथ बैठक की.

meeting to supply pure water in Hazaribag
हर घर जल योजना को लेकर हजारीबाग में मुहिम तेज

By

Published : Feb 19, 2021, 9:33 PM IST

हजारीबाग:केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की मुहिम तेज कर दी गई है. 2024 तक भारत के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी के तहत हजारीबाग के पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सचिव मारकंडे राकेश और बड़कागांव बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने बैठक की. इस बैठक में प्रखंड के सभी 84 गांवों के जल सहिया को कई दिशा निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें-हर घर जल योजना की रफ्तार धीमी, कई जगहों पर अब तक नहीं बिछे हैं पाइप, विभाग ने समय से काम पूरा करने का किया दावा

शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने की मुहिम

इस अवसर पर समिति के सचिव राकेश ने कहा कि सभी गांवों में हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल मुहैया करवाना है. इसके तहत तीन तरह की योजना सिंगल विलेज स्कीम, मल्टी विलेज स्कीम और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति सोलर सिस्टम स्कीम संचालित करना है. उन्होंने कहा कि इस योजना को बहुत ही सुदृढ़ तरीके से संचालित करना है, ताकि 2024 तक सभी घरों में शुद्ध पेयजल लोगों को मिल सके. बड़कागांव प्रखंड के तीनों पंचायत के लिए बड़ा पानी टंकी का निर्माण किया गया है. बाकी सभी पंचायत के गांवों में आवश्यकतानुसार पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बचपन से जिस जमीन पर खेल-कूद कर बड़ा हुआ, उसपर भी भू-माफियाओं की है नजर: बंधु तिर्की

84 गांवों की जल सहिया रही उपस्थित

वहीं, बीडीओ साव ने कहा कि जल सहिया का काम है कि वे गांव जाए और पता करें कि कहां-कहां पानी का टावर स्थापित किया जाए, ताकि सभी घरों में सुचारू रूप से पानी पहुंच सके. बैठक में सहायक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी, कनीय अभियंता प्रदीप तिर्की, प्रखंड समन्वयक अगस्त कुमार शर्मा, सोशल मोबिलाइजर रीमा कुमारी, सहित प्रखंड के 84 गांवों की जल सहिया उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details