हजारीबाग: जिले के मेडिकल कॉलेज और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्साकर्मी रेनकोट पहनकर ड्यूटी कर रहे हैं. ये हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही कही जा सकती है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी खुद संक्रमित होने के डर से भयभीत हैं.
उनका कहना है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन के द्वारा यही दिया गया है. यहां तक की गलब्स और मास्क की भी कमी है. वे सभी लोग सेवा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रबंधन को भी उनके बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने ईटीवी भारत के जरिए पदाधिकारियों से यह मांग की है कि उन्हें प्रॉपर किट दी जाए ताकि वह बिना किसी संकोच के सेवा दे सकें.