हजारीबाग: जिले के मांडू विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया है. रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से ही वे सदन तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेएमएम से बीजेपी में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज की है. मांडू विधानसभा झारखंड के 81 सीटों में बेहद खास माना जाता है. इस सीट से जीतने के बाद जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस जीत में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता चुनाव के दौरान दिन-रात मेहनत किए थे. उसी का परिणाम है कि मांडू सीट से बीजेपी की जीत हुई है. ऐसे में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया और उनके अथक प्रयास की सराहना की.