झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनावी रण जीतने के बाद मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने जताया आभार, कहा- निभाएंगे मजबूत विपक्ष की भूमिका - जयप्रकाश भाई पटेल

हजारीबाग जिले के मांडू विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जयप्रकाश भाई पटेल चुनाव जीतकर तीसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. रविवार को चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके अथक प्रयास से ही जीत संभव हो पाया है.

Mandu MLA Jayaprakash Bhai Patel thanked after winning election
जयप्रकाश भाई पटेल ने जताया आभार

By

Published : Dec 30, 2019, 6:33 AM IST

हजारीबाग: जिले के मांडू विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बनने वाले जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया है. रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से ही वे सदन तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेएमएम से बीजेपी में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल ने मांडू विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज की है. मांडू विधानसभा झारखंड के 81 सीटों में बेहद खास माना जाता है. इस सीट से जीतने के बाद जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस जीत में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता चुनाव के दौरान दिन-रात मेहनत किए थे. उसी का परिणाम है कि मांडू सीट से बीजेपी की जीत हुई है. ऐसे में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट किया और उनके अथक प्रयास की सराहना की.

इसे भी पढ़ें- सत्यानंद भोक्ता को फिर मिला कैबिनेट मंत्री का पद, हेमंत सोरेन के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ

बता दें कि मांडू विधानसभा जेएमएम का गढ़ माना जाता है, क्योंकि इस सीट से जेएमएम के टेकलाल बाबू कई बार विधायक बनकर सदन पहुंचे हैं. ऐसे में इस क्षेत्र को जेएमएम के लिए सबसे अधिक सुरक्षित सीट माना जाता है. लेकिन इस बार टेकलाल महतो के बेटे ने जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थामा और मतगणना के अंतिम दौर में जीत दर्ज की. जिसके बाद मांडू विधायक ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही साथ आने वाले समय के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब विपक्षी पार्टी के रूप में सदन में रहेगी. ऐसे में अब सभी लोगों को बड़ी जिम्मेवारी निभाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details