झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में छठ घाट से लौट रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

man-returning-from-chhath-puja-shot-dead-in-hazaribag
हजारीबाग में छठ घाट से लौट रहे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

By

Published : Nov 11, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 2:04 PM IST

हजारीबागः जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि उगते सूर्य को अर्घ्य देकर केदार ठाकुर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ेंःछठ घाट से पूजा कर लौट रहे युवक पर गोली और बम से हमला, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल

केरेडारी थाना क्षेत्र के कोले गांव के रहने वाले केदार ठाकुर गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में केदार ठाकुर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है अपराधियों ने 10 राउंड गोलियां चलाई और अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए.

क्रशर चलाते थे केदार ठाकुर

स्थानीय लोगों ने बताया कि केदार ठाकुर कोले गांव में क्रशर चलता है. घटना केरेडारी और बुंडू थाना की सीमा पर हुई है. वहीं, घटना के बाद केदार की घर कोहराम मच गया. छठ पूजा की सारी खुशियां मातम में बदल गईं.

गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि केदार ठाकुर दामोदर नदी के घाट से वापस लौट रहे थे, तभी कोले गांव और दामोदर नदी के बीच जंगल में घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे केदार ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details