झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सफेद घोड़े पर विराजमान होकर निकले भगवान महावीर, कराया गया नगर भ्रमण - jharkhand news

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव आज (14 अप्रैल) मनाया जा रहा है. हजारीबग में भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम के मनाई जा रही है.

hazaribagh news
mahavir sawami jayanti

By

Published : Apr 14, 2022, 4:58 PM IST

हजारीबाग: जिले के जैन समुदाय के लोगों ने 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती बड़े उमंग के साथ मनाई जा रही है. जैन धर्म मामने वालों ने सुबह रैली निकाली, वहीं दोपहर में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा रथ पर सवार कर नगर भ्रमण के लिए निकाला गया. पिछले कई सालों से सफेद घोड़े पर भगवान महावीर स्वामी को विराजमान कर जैन समुदाय के लोग जुलूस निकाते हैं. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी जुलूस में शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य का ज्ञान देने वाले महावीर की जयंती आज

जिलूस के दौरान जियो और जीने दो के घोष से शहर गूंज उठा. जयंती मनाने के दौरान जैन धर्मावलंबी ने समाज के लोगों को भगवान महावीर स्वामी सिद्धांत पर चलने का संदेश दिया. 30 वर्षों तक दुनिया के कोने-कोने में घूम शांति का उपदेश देने वाले जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी हैं. ये जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार साल पहले (ईसा से 599 वर्ष पूर्व), वैशाली के गणतंत्र राज्य क्षत्रिय कुण्डलपुर में हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details