हजारीबाग में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई हजारीबाग की ओर से जिला महिला सम्मेलन कायस्थ भवन में आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी राज्य महिला अध्यक्ष रमा सिन्हा ने हिस्सा लिया और महिला समाज को कई सुझाव दिए
हजारीबाग में कायस्थ महिला समाज का सम्मेलन, समाज की महिलाओं को दिए कई सुझाव - Hajaribag
हजारीबाग में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई हजारीबाग की ओर से जिला महिला सम्मेलन कायस्थ भवन में आयोजित की गई.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी राज्य महिला अध्यक्ष रमा सिन्हा ने हिस्सा लिया और समाज की महिलाओं को कई सुझाव दिए
ये भी पढ़ें-समाज सेवा: कृत्रिम अंग प्रदान करने की पहल शुरू, सुविधा है निशुल्क
महिलाओं को एकजुट होने की जरूरत
इस दौरान रमा सिन्हा ने समाज की महिलाओं को एकजुट होने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधि में हिस्सा लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज की महिलाएं को आगे आने की जरूरत है और पुरुष के साथ कंधा मिलाकर चलने की क्योंकि एक गाड़ी तभी आगे बढ़ती है जब दोनों पहिए एक साथ चलते हों. हमारे समाज में महिलाएं सामाजिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले रहीं हैं. महिलाओं के उत्थान के लिए महिलाओं को ही आगे आना होगा और एक दूसरे को मदद करना होगा. हमें महिला सशक्तिकरण की जरूरत नहीं है क्योंकि महिला पहले से ही सशक्त है. जरूरत है सिर्फ महिलाओं को घर से बाहर निकलने की. अगर हमारे समाज की महिलाएं घर से बाहर निकलेगी तो वह अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारी पूरा कर सकती हैं.