झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह, विधायक ने कहा- 1932 खतियान के आधार पर लागू हो स्थानीय नीति - हजारीबाग न्यूज

हजारीबाग में जेएमएम की ओर से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मथुरा महतो और सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए. मथुरा महतो ने कहा कि 1932 के खतीयान के आधार पर स्थानीय नीति लागू किया जाएगा.

JMM foundation day celebration in Hazaribag
हजारीबाग में जेएमएम का स्थापना दिवस समारोह

By

Published : Apr 4, 2022, 7:38 PM IST

हजारीबागः झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इसको लेकर टाउन हॉल में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मथुरा महतो और सुदिव्य कुमार सोनू ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा महतो ने कहा कि 1932 के खतियान झारखंड में लागू होगा. उन्होंने बीजेपी और आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सरकार में थे तो क्यों नहीं स्थानीय नीति लगू किया. बीजेपी और आजसू सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.

यह भी पढ़ेंःस्थापना दिवस समारोह में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आरक्षण खत्म हुआ तो, कोयला भेजना भी कर देंगे बंद

विधायक मथुरा महतो ने कहा कि खतियान को लेकर राज्य में विवाद छिड़ा हुआ है. हेमंत सोरेन की सरकार 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति अवश्य लागू करेगी. यह जेएमएम के एजेंडा में शामिल है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का कार्यकाल तीन साल बचा हुआ है. आने वाले समय में स्थानीय नीति के साथ-साथ जनहित में कई काम करने हैं. उन्होंने बीजेपी और आजसू पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता को दिग्भ्रमित और गुमराह कर रही है.

देखें पूरी खबर

विधायक ने कहा कि झारखंड राज्य का गठन आंदोलन से हुआ है. आंदोलनकारी जेल भी गए. लेकिन अब तक स्थाई सरकार हम लोगों को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आगे बढ़कर राज्य हित में काम कर रहे हैं. पारा शिक्षक की समस्या का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए स्थानीय नीति का मुद्दा उछाला गया है. महंगाई को नियंत्रित करने में केंद्र की बीजेपी सरकार विफल है. कार्यक्रम के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी जनहित के मुद्दों पर बात नहीं सुनते हैं. हमारी सरकार होने के बावजूद सम्मान नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details