हजारीबाग: हजारीबाग की राजनीति में फिर हलचल मचने लगी है. बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बरही विधायक पर हमले के दौरान पूर्व विधायक मनोज यादव की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर जेपीएससी कभी राज्य के सबसे बड़े सड़े विधायक का नाम तलाशेगा तो उसका जवाब होगा उमाशंकर अकेला.
ये भी पढ़ें-भाजपा नेता की फिसली जुबान, सीएम योगी को कह दिया 'प्रधानमंत्री'
राजनीति में विपक्षी पर आरोप-प्रत्यारोप नई बात नहीं है. लेकिन हजारीबाग में आरोप-प्रत्यारोप के दौरान पूर्व विधायक मनोज यादव ने अमर्यादित टिप्पणी कर डाली. उन्होंने बरही विधायक उमाशंकर अकेला को सड़ा विधायक कह डाला. वे हजारीबाग में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरने हल्ला बोल में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने वर्तमान बरही विधायक उमाशंकर अकेला पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें- फिर बेकाबू हुई विधायक इरफान अंसारी की जुबान, पूर्व मंत्री सीपी सिंह के बारे में की आपत्तिजनक बात