झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार ने रोजगार मेले में 11,850 युवाओं को सौंपा निजी कंपनियों का ऑफर लेटर, नहीं पहुंच पाने पर सीएम ने जताया खेद - हजारीबाग न्यूज

झारखंड सरकार ने हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेले में 11,850 युवाओं को निजी कंपनियों का ऑफर लेटर सौंपा. हेलीकॉप्टर में खराबी आने के कारण सीएम हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे, जिसके लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया.

Employment fair in Hazaribag
Employment fair in Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 10:43 PM IST

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में सोमवार को राज्य सरकार की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 11,850 युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए. इन युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों में नियोजन मिलेगा. जिन युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए, उन्हें सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण दिया गया है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा को दिया 406 करोड़ की योजनाओं की सौगात, विपक्ष पर लगाया जेल भेजने का षड़यंत्र करने का आरोप

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होना था, लेकिन वे हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के चलते नहीं पहुंच पाए. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कर खेद व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री सोरेन ने इस कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था, जबकि हमारी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है। विगत माह हमने 10 हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर दिया है और आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर मिला, जिसमें 90 फीसदी स्थानीय हैं."

सीएम हेमंत सोरेन की गैर-मौजूदगी में झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और आलमगीर आलम ने युवक-युवतियों को ऑफर लेटर प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में कई कल्याणकारी योजना चल रही है. सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में 40,000 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा है. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कोरोना काल में झारखंड सरकार ने पूरे देश में सबसे ज्यादा काम किया. गठबंधन की सरकार राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्प है.

इनपुट- आईएएनएस

Last Updated : Sep 11, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details