झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयंत सिन्हा ने की बजट की तारीफ, कहा- पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से नहीं पड़ेगा किसी को असर - झारखंड न्यूज

सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है और बजट पर सभी की टिप्पणियां भी आ रही हैं. जहां विपक्ष सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि यह बजट लोक कल्याणकारी नहीं है और इस बजट से आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर सरकार का कहना है कि बजट से मध्यम वर्ग और गरीब लोगों को राहत मिलेगी और इसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आएगा.

जयंत सिन्हा ने की बजट की तारीफ

By

Published : Jul 7, 2019, 10:42 PM IST

हजारीबाग: बजट पर हजारीबाग सांसद और बीजेपी नेता जयंत सिन्हा का कहना है कि इस बजट से सरकार ने समाज के हर तबके को राहत दी है. यह लोक कल्याणकारी बजट है और उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को सकारात्मक रूप से दिखने की आवश्यकता है. उन्होनें कहा ये 21वीं सदी का बजट है.

जयंत सिन्हा ने की बजट की तारीफ, देखें पूरी खबर


जयंत सिन्हा ने कहा, विश्व बाजार में पेट्रोल की कीमत लगातर गिर रही है. इसलिए किसी भी तरह का अतिरिक्त बोझ जनता पर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि इसे ऐसे भी देखा जा सकता है कि वर्तमान समय में बिजली से चलने वाले गाड़ियों की बाजार तेजी से बढ़ रही है.


अगर हजारीबाग जैसे छोटे शहर की बात की जाए तो पहले यहां डीजल और पेट्रोल से ऑटो चला करती थी लेकिन अब उनकी जगह बैटरी से चलने वाली गाड़ियों ने ले लिया है. और बैटरी से चलने वाले गाड़ी पर्यावरण को भी संतुलित रखती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details