रामगढ़: पूर्व सांसद और देश के पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चाएं हो रही हैं. इस मामले को लेकर हजारीबाग से बीजेपी सांसद और यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उनसे ही जाकर पूछ लीजिए. सांसद जयंत सिन्हा महिला दिवस के अवसर पर कोरोना काल में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने रामगढ़ पहुंचे थे. इस अवसर पर जब उनसे दोबारा उनके पिता के टीएमसी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विविधता ही हमारी ताकत है, हमारी एकता है, हम सब के विचारों का सम्मान करते हैं, सबकी अपनी-अपनी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है.
बंगाल में आमने-सामने पिता और पुत्र, जयंत मांगेंगे बीजेपी के लिए वोट तो यशवंत करेंगे टीएमसी के लिए प्रचार - लोकतंत्र में सबका अधिकार
बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बंगाल में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है. यशवंत सिन्हा के टीएमसी में जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर है. बंगाल में जहां एक तरफ वो टीएमसी के लिए वोट मांगेंगे. वहीं उनके बेटे बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
इसे भी पढे़ं: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा TMC में शामिल, प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रया
जयंत सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में सबका अधिकार है, वह जो भी दल से जुड़ जाएं, जिनको प्रचार करना है प्रचार करें, लोकतंत्र में सबका यह अधिकार है, लेकिन बंगाल की जनता ने अपना मन बना लिया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बंगाल में कमल खिलेगा, मैं भी प्रचार करने बंगाल जाऊंगा.
पिता और पुत्र अपनी-अपनी पार्टी के लिए मांगेंगे वोट
एक और बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी के नीतियों के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं दूसरी ओर उनके बेटे जयंत सिन्हा बंगाल में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए वोट मांगेंगे. पिता और पुत्र के अलग-अलग पार्टियों का चुनाव प्रचार करना बंगाल में सुर्खियां में जरूर रहेगा.