झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 4, 2021, 9:49 AM IST

ETV Bharat / state

2024 तक हर ग्रामीण के घर पहुंचेगा पेयजल, हजारीबाग में चयनित किये गये 3,31,421 हाउसहोल्ड

2024 तक हर ग्रामीण के घर तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको पूरा करने के लिए हजारीबाग में काम शुरू कर दिया गया है. वहीं 3,31,421 हाउसहोल्ड चयनित किये गये हैं.

Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन

हजारीबाग:भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन है. ग्रामीण घरों में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति का लक्ष्य शत प्रतिशत करने का निर्धारित किया गया है. इसे लेकर जिले में भी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. लेकिन वर्तमान में जो आंकड़ा है वह बताता है कि हमें परिश्रम काफी करना है. तब हम लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं.

देखें पूरी खबर
जल जीवन मिशनजल जीवन मिशन के जरिए 2024 तक झारखंड के सभी ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया है. हजारीबाग में भी इस बाबत तैयारी जोर शोर से चल रही है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नल कनेक्शन के जरिए पानी दिए जाने की स्कीम चलाई जा रही है. जिसे केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने जल जीवन मिशन योजना का नाम दिया गया है. हजारीबाग में इस बाबत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि हम लोगों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ हम लोगों ने हाल में शौचालय का निर्माण किया है. उसकी संख्या को तुलना करने की आवश्यकता है. तब हम लोग शत प्रतिशत घर तक इस योजना का लाभ पहुंचा पाएंगे. योजना पहुंचाने के साथ-साथ योजना का लाभ मिले यह भी महत्वपूर्ण होना चाहिए. जिला प्रशासन ने लक्ष्य किया निर्धारितझारखंड में 2019 से यह योजना संचालित है. जिसमें 16 प्रखंड, 257 पंचायत, 1205 ग्राम और 9445 टोला तक इस योजना को पहुंचाना है. जिसमें कुल हाउसहोल्ड 3,31,421चिन्हित किए गए हैं. अगर अब तक की उपलब्धि को देखा जाए तो मात्र 15,634 लोगों तक यह योजना पहुंच पाई है. इस बाबत जिला प्रशासन ने आगे को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया है. जनवरी से मार्च 2021 तक 2,57,35 घरों तक यह योजना पहुंचानी है. ऐसे में देखा जाए तो आंकड़ा संतोषजनक नहीं है और आगे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है.
  • वर्ष 2021- 22 तक 70,000
  • वर्ष 2022 -23 तक 1,08,000
  • वर्ष 2023 -24 तक 1,12,460
  • कुल- 3,16,195

इसे भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट से नहीं हुई मनु पाहन की मौत, जांच के बाद होगा स्पष्ट: सिविल सर्जन


कार्यशाला में जल सहिया दीदी ने लिया हिस्सा
हजारीबाग मे आयोजित कार्यशाला में जल सहिया दीदी ने भी हिस्सा लिया. जिन्हें पदाधिकारियों ने प्रोत्साहित भी किया. पदाधिकारियों का कहना है कि आपकी ही मेहनत से योजना धरातल पर उतरेगी. ऐसे में उन लोगों का भी कहना है कि यह योजना बेहद ही महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं दूर-दूर से पानी ढोकर लाती हैं. ऐसे में पानी अगर घर तक पहुंचेगा तो हम लोगों को इसका लाभ मिलेगा. हम लोग अपना काम भी आसानी से कर पाएंगे और अधिक से अधिक परिवार को समय दे पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details