झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा 2019: बरही सीट से BJP उम्मीदवार मनोज यादव से खास बातचीत - ईटीवी भारत से मनोज यादव की बातचीत

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 52 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बरही विधानसभा सीट से मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार बनने के बाद विधायक मनोज यादव अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रणनीति बनाई.

बरही सीट से BJP उम्मीदवार मनोज यादव

By

Published : Nov 11, 2019, 5:16 PM IST

हजारीबाग: बरही विधानसभा सीट से बीजेपी ने मनोज यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. घोषणा के बाद मनोज यादव सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और चुनाव से जुड़ी रणनीति तैयार की. इस दौरान मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में लग जाएं और जो टास्क आलाकमान ने दिया है उसे पूरा करें. दरअसल, बरही विधानसभा क्षेत्र हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में रहा है. वहां के वर्तमान विधायक मनोज यादव ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही मनोज यादव पर पार्टी ने विश्वास करते हुए बरही से उम्मीदवार भी बनाया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- CM रघुवर दास 18 नवंबर को करेंगे नॉमिनेशन, घोषणा के बाद अलग-अलग जगहों से चुनाव लड़ने पर लगा विराम

बरही विधानसभा से मनोज यादव चार बार विधायक भी रह चुके हैं, ऐसे में उनका एक बड़ा जनाधार भी बरही में है. उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. उम्मीदवार बनने के बाद विधायक मनोज यादव ने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि वह बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देतें है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कई ऐसे काम हैं जो पिछले कार्यकाल के दौरान नहीं हो पाए. उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कई सहयोगी जो कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. उन्होंने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उनका भी सहयोग मिल रहा है और जीत के प्रति आश्वस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details