झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिकंजे में अंतरजिला आपराधिक गिरोह का सरगना, हथियार और नकदी के साथ 3 सदस्य भी गिरफ्तार - हजारीबाग अंतरजिला आपराधिक गिरोह

हजारीबाग पुलिस की टीम ने अंतरजिला आपराधिक गिरोह का सरगना अरविंद हेंब्रम को उसके गिरोह के तीन सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से अपराध में उपयोग में लाए जाने वाले मोबाइल, मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस और नकदी भी बरामद किया गया है.

Inter-district criminal gang leader arrested in hazaribag
जानकारी देते पुलिस अधिकारी

By

Published : Dec 28, 2020, 12:32 AM IST

हजारीबागः जिला पुलिस अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने अरविंद हेंब्रम को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ हजारीबाग और रामगढ़ जिला के विभिन्न थानों में 23 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें कई बार पुलिस उसे जेल भी भेज चुकी है. लेकिन बेल पर बाहर आते ही वह फिर से अपराध में संलिप्त रहा.

आर्मी का डोजियर है अरविंद

अरविंद हेंब्रम आर्मी में उसकी नौकरी 1997 में हुई थी. एक साल ट्रेनिंग के बाद दो साल तक उसने नौकरी की. 2020 में वह आर्मी की नौकरी छोड़कर फरार हुआ, अरविंद आर्मी का डोजियर है.

कई में मामलों में है संलिप्त

सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सरगना अरविंद हेंब्रम और उसके सदस्यों ने स्वीकारा कि जिला के इचाक थाना अंतर्गत 27 नवंबर को ठेपाई पुल के समीप आलू व्यापारी से आठ लाख रुपए की लूटपाट कर भागने के दौरान गोली चला कर ग्रामीणों को जख्मी करने की घटना को इन्होंने ही अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

हथियार के साथ लूट का माल बरामद

गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीता गढ़ा निवासी सरगना अरविंद हेंब्रम, इचाक थाना क्षेत्र के चपरा निवासी लक्ष्मण कुमार मेहता, कृष्णा कुमार मेहता, बरियठ निवासी अजय कुमार मेहता को गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा गोली, अपराध में इस्तेमाल तीन मोटरसाइकिल, आलू व्यवसायी से लूटी गई 25,400 नकद और छह मोबाइल बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details